Mutual Fund Investment Growth Tips
म्युचुअल फंड में निवेश करते समय कई बार निवेशकों को यह कंफ्यूजन हो सकता है किसी स्कीम का ग्रोथ ऑप्शन Growth Option चुने या डिविडेंड ऑप्शन Dividend Option बेहतर रहेगा सही ऑप्शन का चुनाव आपके रिटर्न कौन बढ़ा सकता है जबकि गलत सिलेक्शन से आपका मुनाफा घट सकता है यही वजह है की समझदारी से लिया गया फैसला आपके इन्वेस्टमेंट की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा सकता है आईए जानते हैं दोनों ऑप्शन का फर्क फायदे और स्विच के नियम.
ग्रोथ ऑप्शन के फायदे (ग्रोथ ऑप्शन बेनिफिट )
म्युचुअल फंड के ग्रोथ ऑप्शन (Mutual Fund Growth Option) मैं आपके निवेश पर जो भी मुनाफा बना हे वह आपको केस में नहीं दिया जाता बल्कि वह पैसा दोबारा इस म्युचुअल फंड फिर से इन्वेस्ट दिया जाता है इसका फायदा यहां होता है की आपके मुनाफे पर भी मुनाफा जुड़ने लगता है जिससे कंपाउंडिंग का बेनिफिट (Compounding Benefit) मिलता है समय के साथ कंपाउंडिंग कि यहां ताकत आपकी पूंजी को तेजी से बढ़ाने मैं मदद करती है यही वजह है की ग्रोथ ऑप्शन में फंड की नेट ऐसेट वैल्यू यानी NAV ज्यादा तेजी से बढ़ती है
IDCW से ग्रोथ ऑप्शन कैसे स्विच करें
अगर आप अपने म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट को डिविडेंड या IDCW ऑप्शन से ग्रोथ ऑप्शन ( Growth Option) में स्विच करना चाहते हैं तो इसके लिए एक फॉर्म भरना होताहै स्विचिंग की या प्रोसेस (Fund Switching Process ) आमतौर पर 24 घंटे में पूरी होजा ती है लेकिन याद रखें कि इस तरह का स्विच रिडेम्पशन( Redemption) और नहीं खरीदारी (Fresh Purchass ) दोनों ही माना जाता है इसका मतलब है कि आपको यूनिट ओल्ड करने की अवधि के हिसाब से एग्जिट लोड और कैपिटल गेम्स टैक्स (Capital Gains Txs ) देना पढ़ सकताहै इसीलिए फैसला करने से पहले पूरी टैक्स देनदारी को जरूर समझ ले


