Dharmendra Death NewsLive:धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन: देओल परिवार से मिलने पहुंचे रहे सितारे

Dharmendara Death News Live: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया मुंबई की दिल्ली पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का निधन संस्कार किया गया उनके निधन के बाद इंडस्ट्री मैं मातम पसरा है हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपनी जिगरी दोस्त के लिए पोस्ट लिखा तमाम अन्य सितारे भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता धर्मेंद्र सोमवार को 89 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए अदाकारी दमदार आवाज के साथ-साथ लुक्स के लिए भी काफी लोक प्रिया रहे वे इंडस्ट्री के हैडसम हंक रहे हैं तमाम अदाकाराएं उनकी तरफ आकर्षित हुई है कुछ अभिनेत्रियो के साथ उन्हें प्यार के चर्चे भी रहे।
अंतिम संस्कार में पहुंचे कलाकार?
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया उनकी अंतिम संस्कार के लिए अमिताभ बच्चन आमिर खान और सलमान खान जैसे कई कलाकार पवन हंस शमशान घाट पहुंचे शाहरुख खान अक्षय कुमार संजय दत्त अभिषेक बच्चन और जायद खान भी दिवगत एक्टर के परिवार के सदस्यों के साथ श्मशान घाट पर देखे गए।
Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र से मिलने पहुंची थी अमीषा पटेल।
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तब कई लोग उन्हें देखने के लिए गए थे हमेशा पटेल भी धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंची थी उन्होंने बताया है वह बहुत मुश्किल वक्त था तब भी उन्हें अकेला छोड़ देना ठीक था धर्मेंद्र जी की हालत खराब थी शाहरुख खान सलमान खान और मैं हम सभी सनी देओल को हिम्मत देने 10 मिनट रुके थे वह ऐसा वक्त था जिसे सनी देओल समझ नहीं पा रहे थे की क्या करना है क्योंकि वह अपने पिता से बहुत प्यार करते थे ।
Dharmendra News Live: इन एक्ट्रेस के साथ रहे धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे एक नहीं तो हेमा मालिनी के सामने कह दी दिल की बात।
Dharmendra Death News Live Update: सिनेमा की में धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली धर्मेंद्र अपने दौर के पोस्ट हैंडसम अभिनेता रहे इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ उनकी प्यार के चर्चे एक अभिनेता ने एक शो में हेमा मालिनी के सामने ही कह दिया था कि वो धर्मेन्द्र से प्यार करती थीं यह सुन ड्रीम गर्ल भी मुस्कुरा उठी।
आलविदा ही-मैन मुंबई: जाने से पहले धर्मेंद्र ने परिवार को मनाया।
धर्मेंद्र का मकान साहनेवाल स्कूल के पीछे ही था जहां उनके पिता बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे जोशी भी उन्हीं में शामिल थे वे याद करते हैं कि केवल कृष्ण जी काफी सख्त मिजाज थे मैं धर्मेंद्र और उसका भाई अजीत रोड सुबह कोहाडा़ रोड तक सैर करने ज्यादा करते थे मेरा रंग थोड़ा दबा हुआ था और के पिता मजाक में कहते तुम टमाटर नहीं खाते लगता है बैंगन खाते हैं तो बचपन से ही सिनेमा का शौक था एक बार वह स्कूल जाने की बजाज फिल्म देखने पहुंच गया किसी ने यह बात उनके पिता को बता दी वह सीधे सिनेमा हॉल पहुंच गए जोशी बताते हैं
कि अगले ही पल धर्मेंद्र देख लेकर आए पहुंच चुका था फिर सीधा हमारे घर गया और बोला में मुंबई जाना चाहता हूं पर घर वाले उसके सख्त खिलाफ थे धर्मेंद्र कि यह पहचान कितने बहन थी उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें उन्होंने जोशी के पिता से अपने पिता को बनाने में मदद मांगी काफी समझे से बात केवल कृष्ण में बेटे को मुंबई जाने की इजाजत तो देती लेकिन कुछ कड़े कड़े वचन भी लिए शराब से दूर रहना गलत संगत से बचाना और काम पर ध्यान देना है