Delhi NCR School News; क्या प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में बंद होंगे स्कूल खतरनाक AQI में घुट रहे हैं बच्चे

Will School be Closed in Delhi NCR due to Pollution; दिल्ली एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है क्यों ए 600 पर जा चुका है लेकिन ग्राफ 4 अब तक लागू नहीं किया गया है सवाल है कि क्या बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद होंगे या फिर बच्चे यूं ही घूंट घुंटकर स्कूल आने जानें को मजबूर रहेंगे।
Delhi NCR AQI Today; आज कैसी है दिल्ली एनसीआर की हवा।
देखिए बुधवार 19 नवंबर 2025 को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्र में अधिकतम एक्यूआई कितना पहुंचा (आंकड़े aqi.in से लिए गए हैं।)
- दिल्ली – 617
- नोएडा -733
- ग्रेटर नोएडा – 698
- गाजियाबाद – 764
- गुरुग्राम – 428
- फरीदाबाद – 648
भारी बारिश के कारण स्कूल बंद।

जहां दिल्ली एनसीआर रीजन्स मैं जानलेवा प्रदूषण के बावजूद स्कूल अब तक खुले रखे है वहीं दक्षिण में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के हालात को देखते हुए स्कूल बंद रखे जा सकते हैं पूरी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक से काफी ज्यादा हो चुका है लेकिन स्कूल बंद करने को को लेकर अब तक दिल्ली हरियाणा या यूपी सरकार या जिला प्रशासन किसी की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है सिर्फ दिल्ली में पांचवी कक्षा तक के लिए स्कूल हाइब्रिड मोड पर किए गए थे वह भी कुछ दिन पहले अब ग्रैप-3 लागू किया गया था।
GRAP Full Form: ग्रैप क्या होता है।
जी आर ए पी का फुल फॉर्म है ग्रेडेड रेस्पाॅन्स एक्शन प्लेन यह एक तरह की गाइड लाइन है जो बताती है कि किस बीच की अनुमति नहीं है इसके अलग-अलग चरणों में अलग-अलग पाबंदियां लगाई जाती है जैसे-जैसे एक्यूआई का लेवल बढ़ता है GRAP का अलग-अलग पगे लागू किया जाता है हर बढ़ाते पेज नंबर के साथ ग्रेप के तहत प्रतिबंध भी बढ़ते जाते है जैसे , ग्रैप 1 की तुलना में ग्रैप 4, तहत प्रतिबंध ज्यादा होंगे
Delhi NCR School News Live: स्कूल बंद की घोषणा आज संभव
अगर GRAP -4 लागू होता है तो उसके बाद दिल्ली सरकार क्लास 6 से लेकर 9 और 11th के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे यह क्लासेस हाइब्रिड मोड पर करने का निर्देश जारी कर सकती है इसी के साथ गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन गाजियाबाद जिला प्रशासन गुरुग्राम फरीदाबाद जिलों में भी प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जरूरी कदम उठा सकता है हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है
जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था स्कूल बंद करें

पिछले साल की ही बात है जब हालातो की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद करने का आदेश दिया था 18 नवंबर 2024 को शिक्षण संस्थानों के लिए यह सख्त निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद दिल्ली नोएडा गाजियाबाद समेत सभी आसपास के क्षेत्र में स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन कर दिए गए थे
स्कूल बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कहा क्या।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक दीर्घकालिक समाधान की बात की गई है पंजाब और हरियाणा सरकार को परली जलने के संबंध में सीएक्यूएम के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा हालांकि प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद करने को लेकर 17 नवंबर को कोई बात नहीं हुई पॉल्यूशन के असली पर सर्वोच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 22 नवंबर को होनी है
GRAP 4 मैं प्रतिबंध क्या होता है।
- जरूरी सामानों को छोड़कर अन्य BS-4 या नीचे की भारी मालवाहक गाड़ियों डीजल गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बैन
- जरूरी सामान वह सेवाओं को छोड़कर अन्य ट्रक को दिल्ली में एंट्री पर रोक हालाकि LNG, CNG,BS-4 डीजल और इलेक्ट्रिक ट्रक को अनुमति है निर्माण कार्य पर रोक
- राज्य सरकारी चाहे तो स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला ले सकते हैं गैर आपातकाल वाली कमर्शियल गाड़ियों पर रोक लगा सकते हैं गाड़ियों के नंबर प्लेट के आधार पर ऑड -ईवन लागू कर सकती हैं।

