Deli khabar24

Election commission of india 

Election Result Live: NDA को जनादेश भाजपा मुख्यालय से बोले पीएम मोदी बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया

Election Result 2025,By Election Vote Counting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए बंपर जी की तरफ बढ़ रहा है राजद के नेतृत्व में महा गठबंधन का पूरा हाल है साफ है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया है राजद कांग्रेस और लोकसभा रामविलास के खाते में कितने सिम आए हैं

Election commission of india

मैंने कहा था 80 से ज्यादा सीट मिलेगी कैसी त्यागी

जदयू नेता कैसी त्यागी ने कहा मैंने कहा था कि जदयू 80 से ज्यादा सीट जीतेगी पिछली बार आपसे ताजमहल के अभाव में हम नहीं कर पाए थे मुझे प्रसन्नता है कि जदयू में दोबारा नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने उसे संख्या को प्राप्त किया है हमारे बीच एक लंबा और पुराना ऐतिहासिक रिश्ता है सुशासन का मतलब है नीतीश कुमार और नीतीश कुमार का मतलब है बिहार के एनडीए सरकार

केवल एनडीए नहीं लोकतंत्र में भरोसा रखने वालों की जीत पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज सिर्फ एनडीए की जीत नहीं हुई है यहां लोकतंत्र मैं भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है इस चुनाव में चुनाव आयोग में जनता की विश्वास को और मजबूत किया है पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है

Bihar Election Results Live: जेपी नड्डा ने बताया बिहार की जनता का उपहार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नेता ने कहा कि बिहार Election commission of india  की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं धन्यवाद करता हूं इस तरह के नतीजे बताएं हैं कि यह सुनामी बिहार चुनाव में इंडिया ऐतिहासिक जीत की और बढ़ रहा है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके है यहां थोड़ी देर में वह पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

Bihar Election Results Live: जनता ने वंशवादी राजनीति से ऊपर उठकर वोट दिया

बिहार के चुनावप रिणाम में एनडीए की बढ़त पर भाजपा ने गौरव वल्लभ ने कहा यह जीत कम मोदी की विकास की राजनीतिक और प्रदर्शन की जीत है यह नीतीश कुमार ने यशु और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की संपूर्ण की जीत है यह अमित शाह के सूक्ष्म  स्तर  के  प्रबंध जीत है बिहार के लोगों ने वंशवादी राजनीतिक से ऊपर उठकर राज्य के विकास और वृद्धि के लिए वोट दिया है

Bihar Election Results Live सही समय पर लिया गया सही फैसला चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और लोचा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा में बिहार की जमीन का बधाई और शुभकामनाएं देता हूं यह सही समय पर लिया गया सही फैसला है हमारी डबल इंजन की सरकार एक ईमानदार प्रयास के लिए साथ बिहार में आगे बढ़ रही है जनता के बीच एक विश्वास बना कि जहां एक तरफ हमारा गठबंधन विकास की बात करता है तो मैं वहीं दूसरी और एक ऐसा गठबंधन है जो अहंकार में डूबा हुआ है

Election commission of india

लोकतंत्र पर हमला करने वालों को धूल चटाई पीएम मोदी

भाजपा मुख्यालय पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार ओ धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है आज इस धरती में लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है बिहार में फिर दिखाया है झूठ हारता है जिन विश्वास जीता है फिर दिखाया है झूठ हारता है जैन विश्वास जितना है बिहार में डंके की चोट पर कर दिया है जमानत पर चल रहे लोग को का जनता साथ नहीं देंगी

महागठबंधन का सूपड़ा साफ ,NDA का दोहरा शतक

बिहार का जनादेश लगभग स्पष्ट एनडीए 2004 सीटों पर ठोस बढ़त मिली है नतीजे में महंगठबंधन का  सुपड़ा साफ हो चुका है रजत नीत महागठबंधन की झोली में महज 34 सिटें दिख रही है थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और एनडीए में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे बिहार में जश्र शुरू हो चुका है

बिहार तो झांकी है आगे बंगाल बाकी है

बिहार के मंत्री और गया टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहां बिहार तो एक झांकी है और आगे बंगाल की बाकी है अगला पढ़ाओ भाजपा का बंगाल में होगा और वहां पर हम सरकार बनाएंगे बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद अगला चढ़ाई हम बंगाल में करेंगे और वहां पर हम ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करेंगे वहां पर जो जंगल राज आ गया है और वहां की जनता को जंगल राज से मुक्त करार रामराज लाने का काम करेंगे

Election commission of india

Bihar Election Results Live महागठबंधन का बुरा हश्र ओवैसी की पार्टी को सफलता

3:30 बजे तक की मतगणना के मुताबिक एनडीए 209 सीटों पर आगे हैं महा गठबंधन की बुरे हश्र का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल सभी दलों को केवल 29 सीटों पर  बढ़त मिली आई एआईएमम आईएमए जैसे तृतीय दल भी अपना विस्तार कर रहे हैं ओवैसी के दिल से ताल ठोकने वाले प्रत्याशी इच्छा सीटों पर आगे हैं

Exit mobile version