Deli khabar24

Maharashtra election commission today live news

Maharashtra news: 2 दिसंबर को बाद टूट जाएगी महायुती एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत ने कहा अब BJP ही बताएगी

Maharashtra election commission today live news
Maharashtra election commission today live news

Maharashtra  News: महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है भाजपा नेता रविंद्र चव्हाण के 2 दिसंबर तक गठबंधन बचाने के बयान पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सवाल उठाए। महाराष्ट्र में सत्ता रूढ़ गठबंधन महायुती में बड़ी दरार पड़ती साफ देखी जा रही है जिसे छुपाना अब बीजेपी और शिवसेना के लिए भी मुश्किल हो गया है देवेंद्र फडणवीस की गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच कहल तेज होती जा रही है इस बीच शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने बड़ा बयान दिया है।

Maharashtra News: क्यों उठी 2 दिसंबर की बात।

दरअसल महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव 2 दिसंबर को है ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि महायुती 2 दिसंबर तक ही संभाल पाएगी इसके बाद गठबंधन के सहयोगी दल अलग-अलग होते दिख‌ रहे हैं हाल ही में बीजेपी के सीनियर नेता रविंद्र चव्हाण मैं कहा था कि उन्हें महायुती को केवल 2 दिसंबर तक बचाने की जिम्मेदारी मिली है इस पर श्रीकांत शिंदे ने कहा रविंद्र चव्हाण बताएं कि 2 दिसंबर के बाद भी बीजेपी को गठबंधन रखना है

Maharashtra News: चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए।

श्रीकांत शिंदे ने बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही रार कोई इसविकार किया उनसे जब सवाल किया गया हैकि 2 दिसंबर तक ही गठबंधन को बचाकर रखना है ऐसा रविंद्र चव्हाण ने कहा है है इसका क्या मतलब है तो जवाब में श्रीकांत शिंदे ने कहा मुझे नहीं मालूम उन्होंने क्या कहा उनको ही पूछो कि आगे भी गठबंधन रखना है या नहीं

एकनाथ शिंदे को फिर मुख्यमंत्री बनाने की मांग।

Maharashtra election commission today live news

इस बीच महाराष्ट्र में फिर मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में एकनाथ शिंदे को लाने का मुद्दा उठने लगा है महाराष्ट्र के शिंदे गुट से मंत्री दादा भूसे ने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा बयान दे दिया दादा भूसे ले एकनाथ शिंदे के भविष्य में फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के संकेत दिए उन्होंने कहा आज भी लोगों के मन में कोई मुख्यमंत्री का चेहरा है तो वो एकनाथ शिंदे का है राज्य के इतिहास में ऐसा कोई कम नहीं बना भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता है।

Exit mobile version