टाटा की इस सस्ती कार से भी रुठे ग्राहक बीते महीने 600 से भी कम लोगों ने खरीदा कीमत ₹6 लाख।

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की कारों को खूब पसंद किया जाता है बीते महीने यानी नवंबर 2025 में भी टाटा की कारों को करीब 60 हजार ग्राहक मिले इस दौरान कंपनी की नंबर-1 कार टाटा नेक्सन को 22000 से ज्यादा ग्राहक मिले हालांकि इसी दौरान टाटा टिगोर (Tata Tigor ) को सिर्फ 488 ग्राहक ही मिले इस दौरान टाटा टिगोर की बिक्री में सालाना आधार पर 35% की गिरावट देखी गई बिक्री में इस गिरावट की वजह से टाटा टिगोर बीते महीने कंपनी की सबसे कम बिकने वाले मॉडल रही बता दे कि इनमें टेगोर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है
टाटा टिगोर के धांसू फीचर्स।
टाटा टिगोर में ग्राहकों को 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल पुश बटन स्टार्ट स्टॉप मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और डियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं वही सेफ्टी के लिए इसमें डबल हेयर वैक्स EBD के साथ ABS रियल पार्किंग सेंसर और हाई स्ट्रेट बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है इसका डिजाइन होते हैं हुए भी बूट स्पेस 419 लीटर का है सेगमेंट में अच्छा माना जाता है
भारत में टाटा टिगोर की ऑन-रोड कीमत।
भारत में टाटा टिगोर की ऑन रोड कीमत शहर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होती हैं जो आमतौर पर पेट्रोल और CNG मॉडल के लिए लगभग 6.1 लाख से ₹10.8 लाख तक होते हैं जिसमें स्पेस पेट्रोल वर्शन कम जैसे दिल्ली में 6.1 लाख से शुरू होते हैं और टॉप सीएनजी वेरिएंट ज्यादा से मुंबई दिल्ली में 9.8 लाख तक पहुंचाते हैं इसकी कीमतों में अक्सर शोरूम आरटीओ और लोन शामिल है इसलिए सही आंकड़ों के लिए अपने शहर में पता करें।
फक्शन